Edited By Harman, Updated: 18 Mar, 2025 12:07 PM

बिहार के मोतिहारी में सोमवार शाम को एक सनसनीखेज वारदात हुई। दरअसल यहां एक युवक ने 20 वर्षीय युवती को तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी में सोमवार शाम को एक सनसनीखेज वारदात हुई। दरअसल यहां एक युवक ने 20 वर्षीय युवती की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लड़की बाजार से खरीददारी करके घर लौट रही थी। इस दौरान बीच बाजार एक युवक ने चाकू से लड़की पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
इधर, स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। प्ररांभिक जांच में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। हालांकि वास्तविक कारण का खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।