पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर दर्दनाक हादसा, नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Apr, 2025 09:25 AM

three youths who went to take bath died by drowning

बिहार की राजधानी पटना से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां नहाने के दौरान तीन युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट घाट पर शुक्रवार को हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां नहाने के दौरान तीन युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट घाट पर शुक्रवार को हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

मृतकों की पहचान दीघा घाट के गंगा कॉलोनी निवासी सोनू राज (19), मंदिरी के विनीत कुमार (20) और बुद्धा कॉलोनी दुजरा के आदित्य कुमार (19) के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से बचाव कार्य शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद तीनों युवकों को बाहर निकाला गया और तत्काल पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तीनों दोस्त घाट पर बैठकर बातें कर रहे थे, फिर एकसाथ गंगा में नहाने उतर गए। लेकिन इसी दौरान विनीत गहराई में फंस गया और डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में सोनू और आदित्य भी पानी में उतर गए। एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में तीनों ही नदी की तेज धारा में समा गए।

स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और वहां चीख-पुकार मच गई। यह हादसा एक बार फिर नदी किनारे सुरक्षा के इंतजामों और जागरूकता की जरूरत को उजागर करता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!