बिहार में युवाओं के लिए खुशखबरी! सरकार देगी 12 लाख नौकरी और 38 लाख को रोजगार

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Apr, 2025 09:41 PM

bihar government development projects

भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित वैशाली महोत्सव का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया।

वैशाली: भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित वैशाली महोत्सव का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर वैशाली की गौरवशाली विरासत को याद करते हुए कहा कि यह भूमि शांति, सत्य और लोकतंत्र की जननी रही है। यही वह धरती है, जहां भगवान महावीर का जन्म हुआ और गौतम बुद्ध ने अपने विचारों का प्रसार किया।

वैशाली को बनेगा पर्यटन हब, डीपीआर तैयार करने की तैयारी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वैशाली के विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा रही है। आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की उपस्थिति में इसे और भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वैशाली को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

कला, संस्कृति और पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा

वैशाली को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर संग्रहालय (म्यूजियम) बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के चहुंमुखी विकास को सुनिश्चित कर रही है।

बिहार को मिलेगा नया उड़ान क्षेत्र: तीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि तीन नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके अलावा, सात छोटे हवाई अड्डों को विकसित करने का भी प्रस्ताव है। मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट को आगामी छह महीनों में अपग्रेड किया जाएगा। उनका कहना था कि अभी पटना एयरपोर्ट से हर साल 30 लाख लोग सफर करते हैं, भविष्य में यह संख्या 1 करोड़ तक पहुंचाई जाएगी।

डिग्री कॉलेज हर प्रखंड में, युवाओं को मिलेगा रोज़गार

उन्होंने जानकारी दी कि बिहार के हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे, जिससे उच्च शिक्षा की पहुंच बढ़ेगी। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरियां और 38 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना है।

महावीर और बुद्ध की भूमि को मिलेगा नया गौरव

कार्यक्रम में मौजूद पर्यटन मंत्री राजु कुमार सिंह ने कहा कि वैशाली पवित्र भूमि है, जहां भगवान महावीर तीन बार आए और गौतम बुद्ध का भी आगमन हुआ। उन्होंने बताया कि वैशाली की पुष्कणी झील के विकास के लिए ₹29 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि वैशाली का विश्व शांति स्तूप देशभर में अपनी विशेष पहचान रखता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

172/1

12.3

Punjab Kings

245/6

20.0

Sunrisers Hyderabad need 74 runs to win from 7.3 overs

RR 13.98
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!