Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Apr, 2025 10:39 AM

Bihar News: पुलिस ने शुक्रवार को पटना में जबरन वसूली के एक मामले की जांच के तहत विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी (RJD MLA Ritlal Yadav Raid) की। पुलिस के एक...
Bihar News: पुलिस ने शुक्रवार को पटना में जबरन वसूली के एक मामले की जांच के तहत विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) और उनके करीबी सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी (RJD MLA Ritlal Yadav Raid) की। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये से अधिक नकद, 77 लाख रुपये के चेक, छह खाली चेक, संपत्तियों की खरीद-बिक्री से संबंधित 14 दस्तावेज और 17 चेकबुक बरामद किए।
11 जगहों पर की गई छापेमारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार (Avkash Kumar) ने बताया कि पटना के एक बिल्डर की शिकायत के आधार पर यादव और पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने के बाद दानापुर एवं राजधानी में 11 जगहों पर छापेमारी की गई। उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसे पिछले कई दिनों से आरोपी से जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी वाले फोन आ रहे थे। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने संपत्ति से जुड़े कुछ दस्तावेजों में जालसाजी की है। शिकायतकर्ता पटना के खगौल इलाके में एक अपार्टमेंट का निर्माण कर रहा है।''
सभी आरोपी फरार
पटना के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) शरत आर एस ने कहा, ‘‘प्राथमिकी दर्ज करने और सक्षम अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद, पुलिस ने जनप्रतिनिधि के दानापुर परिसर और उसके सहयोगियों से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की ।'' शरत ने कहा, ‘‘सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।'' यादव दानापुर विधानसभा सीट से राजद के विधायक हैं।