बिजली के मुद्दे पर बिहार में पद यात्रा करेगी JAP, पप्पू यादव बोले- बारसोई गोलीकांड में CID जांच कराए सरकार

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Aug, 2023 05:20 PM

bihar government should get cid probe done in barsoi firing pappu yadav

साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि बारसोई कांड में एसडीओ और उसके बॉडीगार्ड की भूमिका की भी जांच हो। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला किया है बारसोई कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने व इलाके में सुचारू बिजली व्यवस्था को बहाल करने हेतु पार्टी आगामी 12...

पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर गुरुवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने बिजली को लेकर कटिहार के बारसोई में हुए गोलीकांड की सीआईडी जांच की मांग की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बारसोई गोलीकांड में 40 जनप्रतिनिधियों पर केस किया गया है, इन सभी को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। हमारी मांग है कि सरकार जन प्रतिनिधियों से सभी मुकदमें को वापस ले और  इलाके में समुचित बिजली की व्यवस्था करें। 

12 अगस्त को बारसोई में होगी जन आक्रोश सभा 
साथ ही पप्पू यादव ने कहा कि बारसोई कांड में एसडीओ और उसके बॉडीगार्ड की भूमिका की भी जांच हो। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला किया है बारसोई कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने व इलाके में सुचारू बिजली व्यवस्था को बहाल करने हेतु पार्टी आगामी 12 अगस्त को बारसोई में जन आक्रोश सभा का आयोजन करेगी। जिसके बाद जनाधिकार पार्टी राजभवन मार्च करेगी। इसके उपरांत आम आदमी पर बिजली बिल का बोझ नहीं दिया जाए, जिसके मद्देनजर हमारी पार्टी में राज्य पदयात्रा की शुरुआत करेगी। यह पदयात्रा किशनगंज से बारसोई, कटिहार, पूर्णिया अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कोशी सीमांचल में की जाएगी। 

चार फेज में होगी पदयात्रा
पप्पू यादव ने कहा कि बिजली के मुद्दे पर JAP की पदयात्रा चार फेज में होगी। पहले फेज में कोशी-सीमांचल, दूसरा फेज में मिथिलांचल, तीसरा फेज में मगध और चौथे फेज में अंग में पदयात्रा शुरु होगी। मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य में बिजली बिल में हो रही अनियमितता को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा स्मार्ट मीटर के नाम में बिजली बिल में लूट मची हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर आतंक मीटर बन गया है। गांवों में बिजली आपूर्ति में लगातार अनियमितता हो रही है। साथ ही उन्होंने बीपीएल श्रेणी आने वाले लोगों की बिजली बिल का बोझ नहीं पड़ना चाहिए, सरकार को इनकी बिजली बिल माफ कर देना चाहिए। पप्पू यादव ने बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों पर आरोप लगाया कि ये लोग फैक्ट्री वाले लोगों से अवैध वसूली कर ये सरप्लस बिजली आपूर्ति की जाती है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!