Bihar News: शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को 25.65 करोड़ का संबल, सरकार और बैंक ऑफ बड़ौदा का बड़ा कदम

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2025 10:35 PM

bihar govt disburses 25 65 cr insurance to families of deceased policemen

बिहार सरकार ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण को लेकर एक बार फिर संवेदनशील और मजबूत कदम उठाया है।

Bihar News: बिहार सरकार ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के कल्याण को लेकर एक बार फिर संवेदनशील और मजबूत कदम उठाया है। पुलिस मुख्यालय, पटना में आयोजित एक गरिमामय समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सेवा के दौरान दिवंगत हुए 36 पुलिसकर्मियों के परिजनों को बैंक ऑफ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत कुल 25 करोड़ 65 लाख रुपये की बीमा राशि का वितरण किया।

यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय स्थित सरदार पटेल भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें गृह विभाग और पुलिस विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत पुलिस मुख्यालय के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

बीमा क्लेम के लिए हेल्पलाइन शुरू

समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिसकर्मियों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी बीमा क्लेम हेल्पलाइन नंबर 9155550046 और 9155550047 का भी औपचारिक शुभारंभ किया। यह हेल्पलाइन बिहार पुलिस सैलरी पैकेज और बीमा से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए काम करेगी।

अब तक 90 परिवारों को मिला लाभ

बैंक ऑफ बड़ौदा के इस विशेष पुलिस सैलरी पैकेज के तहत अब तक कुल 90 दिवंगत पुलिसकर्मियों के परिवारों को 42 करोड़ 45 लाख रुपये की बीमा राशि दी जा चुकी है।

आज के वितरण कार्यक्रम में शामिल 36 परिवारों में— 12 पुलिसकर्मी, जिनकी मृत्यु दुर्घटना में हुई, उनके परिजनों को 1.70 करोड़ से 2 करोड़ रुपये तक की राशि प्रदान की गई। 24 पुलिसकर्मी, जिनकी मृत्यु बीमारी या प्राकृतिक कारणों से हुई, उनके परिजनों को 20 लाख रुपये प्रति परिवार दिए गए। इनमें दो महिला कांस्टेबलों के परिजन भी शामिल हैं, जिनका निधन महज 33 और 34 वर्ष की आयु में हो गया था।

पूरी तरह निःशुल्क है बीमा लाभ

गौरतलब है कि बिहार पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच 23 अगस्त 2024 को एक विशेष समझौता (MoU) हुआ था। इसके तहत पुलिसकर्मियों का वेतन बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से दिया जाता है और मरणोपरांत बीमा लाभ पूरी तरह निःशुल्क है। यह राशि पुलिस विभाग द्वारा मिलने वाले अन्य विभागीय लाभों से अलग है।

पुलिस परिवारों के लिए बड़े ऐलान

समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के इस सहयोग की सराहना की। उन्होंने पुलिसकर्मियों के कल्याण को लेकर दो अहम घोषणाएं भी कीं—

  • राज्य के सभी जिलों के पुलिस केंद्रों में ‘जीविका दीदी’ के माध्यम से भोजन की व्यवस्था
  • पुलिसकर्मियों के बच्चों की शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालय की स्थापना

बैंक ऑफ बड़ौदा का भरोसा

बैंक ऑफ बड़ौदा के बिहार प्रमुख एवं महाप्रबंधक सुब्रत कुमार स्वाईन ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी पुलिसकर्मियों और बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए बेहतर कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा बिहार की सेवा के लिए पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ प्रतिबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!