Bihar Dog Menace Control Plan: आवारा कुत्तों के आतंक पर सरकार का बड़ा एक्शन, ग्रामीण इलाकों में बनेंगे डॉग पाउंड्स

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 08:45 AM

bihar dog menace control plan

बिहार सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते Street Dogs / Stray Dogs Problem को नियंत्रित करने के लिए नया और व्यापक Action Plan तैयार किया है।

पटना (Bihar News): बिहार सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते Street Dogs / Stray Dogs Problem को नियंत्रित करने के लिए नया और व्यापक Action Plan तैयार किया है। खासकर ग्रामीण इलाकों में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से अब Dog Pounds in Rural Bihar बनाए जाएंगे। पंचायती राज विभाग ने जिला परिषदों को इसके लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। साथ ही उपविकास आयुक्तों को पत्र भेजकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने को कहा गया है।

ग्रामीण बिहार में तैयार होंगे डॉग पाउंड्स

पंचायती राज विभाग के अनुसार, हर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों से पकड़े गए लावारिस कुत्तों को रखने के लिए Dog Shelter / Dog Pound की व्यवस्था की जाएगी। विभाग के सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इन पाउंड्स का निर्माण जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा तैयार मानक डिजाइन के आधार पर किया जाएगा। इन संरचनाओं पर होने वाला खर्च Sixth State Finance Commission Fund की सामान्य निधि से वहन किया जाएगा।

Sterilization और Rabies Vaccination होगी अनिवार्य

सरकारी योजना के तहत आवारा कुत्तों की Sterilization of Street Dogs, कृमिनाशक दवा, Rabies Vaccination और अन्य प्रतिरक्षण से जुड़े कार्य पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। आम लोगों की सुविधा के लिए जिला परिषद स्तर पर Helpline Number जारी करने की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि कुत्तों से जुड़ी समस्याओं की सूचना सीधे प्रशासन तक पहुंच सके।

Awareness Campaign से बदलेगी सोच

पंचायती राज विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्ट्रीट डॉग्स की समस्या से निपटने में Public Awareness Campaign की भूमिका बेहद अहम होगी।
इसके तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। Ward Sabha और Gram Sabha Meetings में इस मुद्दे पर विशेष चर्चा की जाएगी।

खुले में भोजन फेंकने पर रोक, कचरा प्रबंधन होगा मजबूत

लोगों से अपील की जाएगी कि शादी-विवाह, त्योहारों और अन्य सार्वजनिक आयोजनों में बचा हुआ भोजन खुले में न फेंकें। Waste Management System को प्रभावी बनाने के लिए पंचायत स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से रोकी जा सके।

Monitoring के लिए नोडल अधिकारी तय

स्ट्रीट डॉग्स से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए

  • जिला स्तर पर: जिला पंचायत राज पदाधिकारी
  • प्रखंड स्तर पर: प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी

ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। पूरे कार्यों की Monitoring मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!