Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2023 04:16 PM

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में यूरिया की कालाबाजारी की पोल खोलते हुए कहा कि यहां की यूरिया तस्करी करके नेपाल भेजी जाती है। इससे अवैध शराब बनाई जाती है, जिससे किसान 277 रुपए का यूरिया 1200 रुपए में खरीदने को मजबूर हैं।
समस्तीपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में यूरिया की कालाबाजारी की पोल खोलते हुए कहा कि यहां की यूरिया तस्करी करके नेपाल भेजी जाती है। इससे अवैध शराब बनाई जाती है, जिससे किसान 277 रुपए का यूरिया 1200 रुपए में खरीदने को मजबूर हैं।
यह भी पढ़ेंः- बिहार युवा कांग्रेस ने 'वोट फॉर इंडिया' रथ को किया रवाना, प्रदेश अध्यक्ष बोले- सभी 40 सीटें जीते INDIA गठबंधन
'खाद और यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेशान'
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे किसान खाद और यूरिया कालाबाजारी की समस्या बताते हैं। यूरिया को लेकर यहां परेशानी है, बिहार के वैसे क्षेत्र जो नेपाल से सटे हैं, वहां यूरिया की कीमत उतनी ही ज्यादा है। समस्तीपुर के कल्याणपुर में जनसंवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि यूरिया की किल्लत दो वजहों से है। एक तो केंद्र सरकार की ओर से यूरिया का आवंटन कम हो रहा है, दूसरा यहां का यूरिया नेपाल में तस्करी की जा रही है। नेपाल में भारत की इसी यूरिया की कीमत 1400 रुपए प्रति बैग है। वहीं अवैध शराब बनाने वाले लोग यूरिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके कारण गांव-गांव में यूरिया की बड़ी किल्लत देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- CM नीतीश ने दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी को दीं श्रद्धांजलि , बोले- हम सब अटल जी के काफी करीब रहे
बता दें कि प्रशांत किशोर 269 दिनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। वह कल्याणपुर प्रखंड के भागीरथपुर में थे। प्रशांत किशोर पैदल चलकर लोगों को वोट की ताकत का एहसास दिला रहे हैं। बीते दिनों में प्रशांत किशोर 2500 किलोमीटर से अधिक पदयात्रा कर 3500 से अधिक गांवों में जा चुके हैं।