Edited By Ramanjot, Updated: 30 Apr, 2025 08:07 PM

बिहार के शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षाकोष एप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने की गंभीर शिकायत के बाद एक अहम निर्देश जारी किया है।
पटना:बिहार के शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षाकोष एप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने की गंभीर शिकायत के बाद एक अहम निर्देश जारी किया है। यह मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड के मिस्त्री टोला दुलारपुर प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है, जहां शिक्षक राजेश कुमार पर आरोप है कि वे विद्यालय आए बिना उपस्थिति दर्ज करा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, राजेश कुमार की हाजिरी विद्यालय से सम्बद्ध टोला सेवक द्वारा की जाती थी। ई-शिक्षाकोष एप पर जांच में सामने आया कि फरवरी, मार्च और अप्रैल 2025 में उनकी उपस्थिति के साथ कोई वास्तविक फोटो अपलोड नहीं हुआ। तकनीकी जांच में यह भी पाया गया कि उनका पासपोर्ट साइज फोटो स्कूल में रखा गया था, जिसे स्कैन कर अन्य शिक्षक उनकी अनुपस्थिति में अपलोड कर देते थे।
शिक्षा विभाग ने इसे संज्ञेय अपराध मानते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में केवल विभागीय कार्रवाई ही नहीं, बल्कि भारतीय दंड संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEOs) को निर्देश दिया है कि वे अपने जिलों में ई-मोबाइल उपस्थिति प्रणाली का गहन अनुश्रवण करें, और इस तरह की गड़बड़ियों में शामिल कर्मियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।