31 मई को सभी स्कूलों में होगी अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी, गर्मी की छुट्टी से पहले बच्चों की प्रगति पर होगा संवाद

Edited By Ramanjot, Updated: 27 May, 2025 09:12 PM

bihar school news

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च और उच्चतर विद्यालयों में 31 मई 2025 को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

पटना: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च और उच्चतर विद्यालयों में 31 मई 2025 को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह संगोष्ठी छुट्टियों से ठीक पहले छात्रों की प्रगति और गर्मी की छुट्टियों के रचनात्मक उपयोग पर आधारित होगी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।

पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम : संगोष्ठी का थीम

विभागीय वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, मई महीने की संगोष्ठी "पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम" विषय पर केंद्रित रहेगी। इसमें शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद के माध्यम से छात्रों की शिक्षा, अनुशासन और गर्मी की छुट्टियों के दौरान उनके कार्यों की योजना बनाई जाएगी।

अभिभावकों से क्या होगी चर्चा?

सभी वर्ग शिक्षकों को निम्नलिखित विषयों पर अभिभावकों से चर्चा करनी है:

  • छात्रों को वितरित पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, डायरी एवं टीएलएम किट के रखरखाव की जानकारी और उसके कवरिंग के सरल उपाय।
  • 1 अप्रैल से 31 मई तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम की छुट्टी में पुनरावृत्ति पर जोर।
  • हर घर एक पाठशाला के अंतर्गत पढ़ने का एक विशेष कोना विकसित करने के सुझाव।
  • गर्मी की छुट्टी के लिए निर्धारित SCERT होमवर्क का वितरण एवं पालन।
  • पाठ्यपुस्तक के मुख-पृष्ठ और पिछला पृष्ठ पर दिए गए नैतिक और सामाजिक निर्देशों की चर्चा।
  • यदि किसी छात्र को अब तक पुस्तक नहीं मिली है तो उसे संगोष्ठी के दिन ही उपलब्ध कराने का निर्देश।

होगी डाक्यूमेंटेशन और सोशल मीडिया पर साझा

अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का संपूर्ण दस्तावेजीकरण किया जाएगा। प्रधानाध्यापकों को बेहतर रिजॉल्यूशन की तस्वीरें एकत्रित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से राज्य स्तर पर साझा करना होगा। बेहतरीन अभिलेख को शिक्षा विभाग की वेबसाइट, फेसबुक पेज और मैगजीन में जगह दी जाएगी।

सुझाव भी होंगे दर्ज

संगोष्ठी के दौरान विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने हेतु अभिभावकों से सुझाव भी लिए जाएंगे और उसे अभिलेखित किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव डॉ. सिद्धार्थ ने आशा व्यक्त की है कि शिक्षक, अभिभावक और छात्र मिलकर इस संगोष्ठी को उपयोगी बनाएंगे और ग्रीष्मावकाश के दौरान भी शिक्षा की निरंतरता बनी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!