Bihar B.Ed Entrance Exam 2025: 28 मई को होगी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा, Admit Card 21 मई से होंगे जारी

Edited By Harman, Updated: 15 May, 2025 09:59 AM

bihar b ed entrance exam will be held on may 28

बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के द्वारा दो वर्षीय बी.एड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए नामित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा पूरे बिहार राज्य में दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 28 मई 2025 (बुधवार) को...

Bihar B.Ed Entrance Exam 2025: बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति के द्वारा दो वर्षीय बी.एड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए नामित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा पूरे बिहार राज्य में दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए 28 मई 2025 (बुधवार) को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।               

11 शहरों में 214 केन्द्रों पर 28 मई को होगी परीक्षा, 21 से मिलेगा प्रवेश पत्र

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने बुधवार को यहां बताया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। इस वर्ष बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए कुल 1,31,613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 78,983 महिला एवं 52,410 पुरूष एवं 03 अन्य अभ्यर्थी हैं। इस परीक्षा के लिए राज्य के ग्यारह (11) शहरों- आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना एवं पूर्णिया में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। राज्य में कुल 214 परीक्षा केन्द्रों में 137 महिलाओं के लिए तथा 77 पुरूषों के लिए हैं। अभ्यर्थियों को पूर्वाह्ण 9:30 बजे अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना है। परीक्षा के राज्य नोडल दाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि कुलपति के नेतृत्व में कदाचार मुक्त परीक्षा की सम्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। दिनांक 21 मई से प्रवेश-पत्र डाउन लोड किया जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!