Bihar Weather Forecast:बिहार में मौसम बना काल, ठनका से बढ़ रहीं मौतें, 27 जिलों में येलो अलर्ट!

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Apr, 2025 08:00 AM

bihar weather forecast today 14 april 2025

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का रुख बेहद खतरनाक बना हुआ है। कहीं मूसलधार बारिश (heavy rain) हो रही है, तो कहीं आकाशीय बिजली (lightning strike) लोगों की जान ले रही है।

पटना: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम का रुख बेहद खतरनाक बना हुआ है। कहीं मूसलधार बारिश (heavy rain) हो रही है, तो कहीं आकाशीय बिजली (lightning strike) लोगों की जान ले रही है। गांवों में खासकर ठनका से जान गंवाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग बारिश शुरू होते ही घरों में सिमटने को मजबूर हो गए हैं।

19 अप्रैल तक राहत की उम्मीद नहीं

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र से जारी ताजा पूर्वानुमान (weather forecast Bihar) के मुताबिक, यह अस्थिर मौसम 19 अप्रैल तक बिहार के कई हिस्सों में बना रह सकता है। कभी चिलचिलाती धूप तो कभी अचानक बारिश (intermittent showers) की स्थिति देखने को मिलेगी। मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

मौसम तंत्र का नया अपडेट क्या कहता है?

भारतीय मौसम विभाग (IMD update) की मानें तो इस समय एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) मध्य और ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों पर बना हुआ है। इसके साथ ही तेलंगाना, मध्य प्रदेश और विदर्भ तक एक चक्रवाती सिस्टम (cyclonic circulation) भी सक्रिय है।

इसके अतिरिक्त, एक और द्रोणिका (trough line) बिहार से होते हुए झारखंड और उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है। वहीं 16 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना जताई जा रही है।

आज पूरे बिहार में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के  अनुसार, आज यानी 14 अप्रैल को पूरे बिहार में बारिश (rainfall alert) की संभावना है। साथ ही कई जिलों में तेज हवाएं और ठनका गिरने का खतरा बना हुआ है।

इन 27 जिलों में है येलो अलर्ट

राज्य के जिन जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं (strong wind gusts) और बिजली गिरने (lightning alert) की आशंका है, वे हैं:

सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा और गया।

इन सभी जिलों में 40–50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है और ठनका गिरने की संभावना भी बनी हुई है। इसी वजह से येलो अलर्ट (yellow alert IMD) जारी किया गया है।

अगले 48 घंटे में इन जिलों पर होगी बादल की नजर

बिहार मौसम सेवा के अनुसार, अगले 48 घंटों में नालंदा, नवादा, जमुई, बांका, किशनगंज, अररिया, सुपौल, दरभंगा, शेखपुरा, पटना, रोहतास में हल्की बारिश (light rainfall forecast) हो सकती है।

वहीं, अगले 24 घंटे में कैमूर, रोहतास, सीवान, भोजपुर, बक्सर, पश्चिमी चंपारण, अरवल, जहानाबाद, पटना, शेखपुरा, बांका, नवादा, नालंदा और जमुई में मध्यम से तेज़ हवाएं (wind speed up to 35 kmph) चलने का अनुमान है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!