Edited By Ramanjot, Updated: 06 Apr, 2025 06:55 AM

बिहार में मौसम फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश (BiharWeatherUpdate) की संभावना है।
Bihar Weather Update:बिहार में मौसम फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक राज्य के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश (BiharWeatherUpdate) की संभावना है। इसके अलावा वज्रपात और तेज आंधी की भी चेतावनी दी गई है। इस संभावित खराब मौसम को लेकर आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है (IMDAlertBihar)। मौसम का यह बदला मिजाज पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवा के बहाव का संयुक्त परिणाम है।
क्या है वजह?
इस समय पश्चिमी दिशा से एक विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय है, जिसकी धुरी समुद्र तल से करीब 5.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है। साथ ही, पूर्वोत्तर भारत के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है (WeatherSystemIndia), जो समुद्र तल से 1.5 किमी ऊँचाई तक फैला है। इसके साथ ही मध्य भारत में भी ऊपरी हवा में हलचल बनी हुई है।
इन सभी मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार में नमी की मात्रा में वृद्धि हुई है और अगले कुछ दिनों तक बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना बढ़ गई है।
7 अप्रैल से शुरू होगा बारिश-आंधी का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार, 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बिहार में हल्की से मध्यम वर्षा (RainAlertBihar) के साथ आंधी और वज्रपात की स्थिति बनेगी। कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
7 अप्रैल को इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है:
सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया।
8 अप्रैल को ओलावृष्टि का खतरा, इन जिलों पर सबसे ज्यादा असर
08 अप्रैल को किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी और दरभंगा जिलों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना है (HailstormAlertBihar)। वहीं, अन्य जिलों में भी तेज हवा (StormWarningIndia)और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
6 अप्रैल का मौसम रहेगा शुष्क
आज यानी 6 अप्रैल को मौसम शांत बना रहेगा। अधिकांश भागों में हल्की पछुआ हवा (20-25 किमी/घंटा) चल सकती है और तापमान 35°C से 40°C के बीच रह सकता है ।