PU छात्र संघ चुनाव में वोटरों को लुभाने की कोशिश, पटना में रेंज रोवर से घूमकर लड़कियों को बांटी बिरियानी

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Nov, 2022 05:21 PM

biryani distributed to girls from range rover in pu student union elections

विश्वविद्यालय चुनाव में छात्राओं के वोट अहम है क्योंकि सबसे अधिक 5355 वोटर्स पटना विमेंस कॉलेज में ही है ऐसे में शुक्रवार को छात्र जदयू के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की ओर से मुफ्त में कॉलेज की छात्राओं को बिरयानी बांटकर वोट खरीदने की...

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में धनबल का प्रयोग और सत्ता का दुरुपयोग होता हुआ नजर आ रहा है। सत्ताधारी दल जेडीयू के पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जो प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार हैं उनके तरफ से छात्राओं के वोट को खरीदने की कोशिश की जा रही है।

PunjabKesari

विश्वविद्यालय चुनाव में छात्राओं के वोट अहम है क्योंकि सबसे अधिक 5355 वोटर्स पटना विमेंस कॉलेज में ही है ऐसे में शुक्रवार को छात्र जदयू के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की ओर से मुफ्त में कॉलेज की छात्राओं को बिरयानी बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की गई। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि काले रंग के रेंज रोवर से आनंद मोहन के समर्थक उतरते हैं। फिर डिक्की में से प्लास्टिक के थैले में भरा बिरयानी का पैकेट निकालते हैं और छात्राओं को बिरयानी का पैकेट बांट कर आनंद मोहन को वोट देने की अपील करते दिख रहे हैं, हालांकि कई छात्राओं ने बिरयानी लेने से सीधे इनकार किया लेकिन कई छात्राओं ने बिरयानी लिया।

PunjabKesari

वहीं, दूसरे छात्र संगठन इस बात से नाराज हैं कि छात्र संघ चुनाव में धनबल का प्रयोग करके राजनीति को गलत दिशा देने की कोशिश की जा रही है और छात्र जदयू के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार इस प्रकार कर रहे हैं। बेली रोड की सड़कों पर खुलेआम ऐसा कर रहे हैं जो दर्शा रहा है कि सत्ता का किस कदर प्रदेश में और छात्र संघ चुनाव में दुरुपयोग किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!