Edited By Harman, Updated: 02 May, 2025 02:47 PM

बिहार के पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। वहीं इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदिहाड़े गोलाबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Patna Firing News: बिहार के पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। वहीं इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदिहाड़े गोलाबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जकनपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा था। वहीं रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा 5 राउंड फायरिंग की गई। वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए। आनन-फानन में खून से लथपथ घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इधर बीच सड़क गोलाबारी की वारदात की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी एकत्रित की। साथ ही पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा बरामद किया। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।