Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Sep, 2023 02:37 PM

बीते दिनों वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा अंतर्गत ऊंचीडीह ग्राम के बलिराम सिंह यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा...
पटनाः बीते दिनों वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा अंतर्गत ऊंचीडीह ग्राम के बलिराम सिंह यादव के पुत्र पंकज कुमार यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कानून का राज स्थापित करने में पूरी तरह विफल है।
'आपके अपने क्षेत्र में हो रही यादवों की हत्या'
दरअसल, शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बिदुपुर के ऊंचीडीह गांव पहुंचे। इस दौरान विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह तेजस्वी यादव का क्षेत्र है और यहां यादवों की हत्या की जा रही है। उपमुख्यमंत्री जी अपने क्षेत्र की जनता की पुकार तो सुनिए, कभी तो उनके दुख और दर्द में सहारा तो बनिए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कानून का राज स्थापित करने में पूरी तरह विफल है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी पुलिस जनता की सेवा कम और बालू, दारू- माफियाओं की सेवा ज्यादा करती हैं।
पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दें सरकार
विजय सिन्हा ने कहा कि पंकज कुमार यादव द्वारा 5 महीने में 2 बार थाने में शिकायत की गई थीं कि मेरी जान को खतरा है। लेकीन थानेदार दारू, जमीन माफिया के साथ पैसे कमाने में मस्त थे। सरकार इस थानेदार की संपत्ति जब्त कर उसे सेवा से मुक्त कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देकर सुरक्षा मुहैया कराए।