जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- BJP शराबबंदी कानून खत्म करना चाहती है तो लिखित में दे प्रस्ताव

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Jun, 2023 11:17 AM

bjp should give a proposal in writing to end the prohibition law jdu

Bihar Politics: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महासचिव राजीव रंजन ने शुक्रवार को भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश की सत्ता में रहते हुए भाजपा के जो नेता शराबबंदी कानून के फायदे गिनाते नहीं थकते थे, वह सत्ता...

Bihar Politics: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर शराबबंदी समाप्त करवाकर महिलाओं का उत्पीड़न शुरू कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि भाजपा शराबबंदी कानून खत्म करना चाहती है तो लिखित में प्रस्ताव दे। 

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महासचिव राजीव रंजन ने शुक्रवार को भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश की सत्ता में रहते हुए भाजपा के जो नेता शराबबंदी कानून के फायदे गिनाते नहीं थकते थे, वह सत्ता से बाहर जाते ही इसे शिथिल करने और इसका उल्लंघन करने में गिरफ्तार हुए लोगों को रिहा करने की मांग करने लगे। इनके हिसाब से बिहार में बाहर से आने वाले लोगों को तो खुलेआम शराब पीने की छूट भी दे देनी चाहिए।

रंजन ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि वह बिहार को फिर से नशे की आग में झोंकने पर क्यों तुला है। उसे बताना चाहिए कि यदि शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए लोगों को छोड़ दिया जाए या इसे शिथिल कर के कोई कारवाई न हो और कुछ गिने चुने लोगों को पीने की छूट दे दी जाए तो फिर शराबबंदी कानून के मायने क्या होंगे। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!