BSSC तृतीय स्नातक परीक्षा का पेपर लीकः EOU ने शुरू की जांच, शिक्षा मंत्री बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Dec, 2022 02:36 PM

bssc 3rd graduate exam paper leak

बता दें कि शुक्रवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का पेपर था। पहली शिफ्ट सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक थी, लेकिन 11 बजे के आसपास प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद जब वायरल प्रश्न पत्र को मिलाया गया...

पटना: बिहार में प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक होने का मामला नया नहीं हैं, बल्कि अधिकांश परीक्षाओं में पेपर लीक हो ही जाता है। ताज़ा मामला  बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक होने का है। दरअसल, बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा हुई, जिसे 2 पालियों में लिया गया, लेकिन प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के लगभग एक घंटा बाद ही परीक्षा का पेपर लीक हो गया। वहीं इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगीः शिक्षा मंत्री
बता दें कि शुक्रवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का पेपर था। पहली शिफ्ट सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक थी, लेकिन 11 बजे के आसपास प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। प्रथम पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद जब वायरल प्रश्न पत्र को मिलाया गया तो उसमें सेम सवाल आया था। इसके बाद अभ्यर्थी हंगामा करने लगे। इस मामले की जानकारी सबसे पहले छात्र नेता दिलीप कुमार ने इओयू और मीडिया कर्मियों को दी। हालांकि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इस मामले में कहा है कि इस पूरे मामले की जांच करवाकर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की जांच
वहीं इस मामले पर भाजपा ने सरकार को घेराव किया है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि सरकार का तंत्र पूरी तरह कमजोर हो चुका है । हर जगह इनके हस्तिनापुर के गुलाम जमे हुए हैं, जो बिहार के प्रतिभा का घोटाला कर रहे हैं। बता दें कि अब इस पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। पुरे मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है। जिसके बाद से बीएससीसी परीक्षा पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!