अफवाहों और धोखाधड़ी वाले कॉल से रहें सावधान....... NEET परीक्षा 2025 को लेकर बिहार पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Edited By Harman, Updated: 03 May, 2025 10:37 AM

bihar police issued advisory regarding neet 2025

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आम जनता व अभ्यर्थियों को साइबर जालसाजों द्वारा चार मई को देशभर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक से पहले उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर...

NEET UG Exam 2025: बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आम जनता व अभ्यर्थियों को साइबर जालसाजों द्वारा चार मई को देशभर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक से पहले उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर अभ्यर्थियों और अभिभावकों को भेजी जा रही अफवाहों व धोखाधड़ी वाले फोन कॉल के प्रति आगाह किया। 

"गलत सूचनाओं और धोखाधड़ी वाले फोन कॉल का शिकार न बनें"

इकाई ने शुक्रवार को एक परामर्श जारी करते हुए कहा, “जनता को सलाह दी जाती है कि वे चार मई को होने वाली नीट (स्नातक)-2025 में उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का लालच देकर साइबर जालसाजों द्वारा दी जा रही गलत सूचनाओं और धोखाधड़ी वाले फोन कॉल का शिकार न बनें।”

"झूठी अफवाहें फैलाने वालों को कानूनी कार्रवाई सहित भुगतने होंगे गंभीर परिणाम" 

परामर्श के मुताबिक, “ऐसी आशंका है कि असामाजिक तत्व या साइबर जालसाज सोशल मीडिया मंचों पर अफवाहों के माध्यम से परीक्षा की शुचिता को भंग करने की कोशिश कर सकते हैं।” परामर्श में यह भी बताया गया कि लोगों को ऐसी किसी भी गलत सूचना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करना चाहिए। पुलिस के मुताबिक, “हम लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी के झांसे में आने से बचने की सलाह देते हैं। ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों को कानूनी कार्रवाई सहित गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।”


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!