Edited By Nitika, Updated: 25 Oct, 2022 05:19 PM

बिहार में साइबर क्राइम को लेकर चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर साइबर अपराधियों ने बिहार के मुख्य सचिव और आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी के साथ साइबर फ्रॉड किया है।
पटना: बिहार में साइबर क्राइम को लेकर चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर साइबर अपराधियों ने बिहार के मुख्य सचिव और आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी के साथ साइबर फ्रॉड किया है।
जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव के बैंक अकाउंट से 40 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। पैसे ट्रांसफर करते समय मोबाइल पर बैंक की तरफ से ओटीपी नहीं आया था लेकिन पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज मुख्य सचिव के मोबाइल पर आ गया। इसके बाद मुख्य सचिव ने साइबर फ्रॉड की जानकारी आर्थिक अपराध इकाई को दी, जिसके बाद ईओयू की टीम सक्रिय हो गई। साथ ही अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जिस अकाउंट से अवैध तरीके से रुपए निकाले गए थे , वह भारतीय स्टेट बैंक में है। ईओयू की टीम ने जांचकर पता लगाया कि रुपए कहां ट्रांसफर किए गए हैं।
वहीं ईओयू की टीम का कहना है कि साइबर अपराधियों ने दो बड़ी कंपनियों की वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग की थी और हजारों रुपए का सामान खरीदा था। इसके अतिरिक्त मोवी क्वीक से भी 40 हजार रुपए की खरीदी की थी। ईओयू की टीम ने दोनों कंपनियों के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया था। उन्होनें मोवी क्वीक की टीम से बातचीत कर पूरा मामला बताया। इसके बाद मोवी क्वीक ने सामान की डिलीवरी पर रोक लगा दी लेकिन अमेजन की टीम से बात नहीं हो सकी। बता दें कि ईओयू की टीम अभी जांच कर रही है।