Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jul, 2023 04:10 PM

बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के बीच नोकझोंक हुई। सीएम ने सम्राट चौधरी से पूछा कि सर में पगड़ी क्यों बांधते हैं। जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा आपको मुख्यमंत्री के...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के बीच नोकझोंक हुई। सीएम ने सम्राट चौधरी से पूछा कि सर में पगड़ी क्यों बांधते हैं। जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा आपको मुख्यमंत्री के पद से हटाने के लिए। जिस दिन आप मुख्यमंत्री पद छोड़ेंगे पगड़ी, उसी दिन खुलेगी और इस काम के लिए आपका आशीर्वाद भी चाहिए।
"हम मुख्यमंत्री को कुर्सी से हटा कर ही दम लेंगे"
सम्राट चौधरी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री को कुर्सी से हटा कर ही दम लेंगे। विपक्षी सदस्यों को डराने धमकाने का काम सरकार कर रही है, लेकिन कोई भी डरने वाला नहीं हैं। नीतीश कुमार आपको जब तक मुख्यमंत्री के पद से नहीं हटाएंगे, तब तक भारतीय जनता पार्टी 1 दिन भी स्थिर नहीं रहने वाली है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं। हजारों शिक्षकों पर लाठियां बिहार में चलाई गई। उन्होंने कहा कि जब हिटलरशाही नहीं चली तो नीतीशशाही भी नहीं चलेगी। यह हम लगातार कहते रहेंगे।
"नीतीश कुमार की हिम्मत नहीं है कि कुछ बोल सकें"
इधर, निंदा प्रस्ताव पर चौधरी ने कहा कि विपक्षी सदस्यों को डेमोरलाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जैसे तानाशाह से मुक्ति दिलाना ही भाजपा का एजेंडा है। एनडीए का स्वरूप जब तक था, तब तक बिहार सरकार में कोई चार्जशीटेड मंत्री नहीं रहता था। आज की स्थिति यह है कि गुंडों की सरकार है, चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री है। नीतीश कुमार की हिम्मत नहीं है कि कुछ बोल सकें।