Edited By Harman, Updated: 03 May, 2025 08:45 AM

नवीन ने शुक्रवार को पटना शहर स्थित स्मार्ट सिटी अंतर्गत जीपीओ गोलंबर के नज़दीक मल्टी मॉडल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिये निर्माण किए जा रहे सबवे का निरीक्षण किया । इस सबवे का निर्माण पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग की अधिकता को देखते हुए...
First UnderGround Subway in Bihar: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना में नवनिर्मित नया अंडरग्राउंड सब-वे राजधानी की नयी पहचान बनेगा।
पैदल पथ और पार्किंग की सुविधा
नवीन ने शुक्रवार को पटना शहर स्थित स्मार्ट सिटी अंतर्गत जीपीओ गोलंबर के नज़दीक मल्टी मॉडल हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिये निर्माण किए जा रहे सबवे का निरीक्षण किया । इस सबवे का निर्माण पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग की अधिकता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहल पर कराया गया है। इस तरह का निर्माण बिहार में पहली बार किया गया है। इस परियोजना की विशेषता है कि इसका उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा किया जाएगा।
मिलेगी जाम से राहत
परियोजना के निरीक्षण के क्रम में नवीन को बताया गया कि पटना जंक्शन पर वाहनों की पार्किंग से जो ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उन वाहनों को मल्टी मॉडल हब में पार्किंग करायी जाएगी तथा वाहनों से उतरकर पैदल यात्री इस सबवे के द्वारा पटना जंक्शन के समीप महावीर मंदिर के पूर्वी छोर से सीधे स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे। हब में सिटी बस की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पटना शहर के विभिन्न जगहों पर आने जाने के लिए उपयोग किया जाएगा।