Edited By Nitika, Updated: 16 Feb, 2023 04:17 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीबीसी के नयी दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वेक्षण से जुड़े सवालों को टाल दिया। अपनी ‘समाधान यात्रा' के तहत समस्तीपुर जिले पहुंचे कुमार से पत्रकारों ने बीबीसी कार्यालयों के सर्वेक्षण के बारे में...
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीबीसी के नयी दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वेक्षण से जुड़े सवालों को टाल दिया। अपनी ‘समाधान यात्रा' के तहत समस्तीपुर जिले पहुंचे कुमार से पत्रकारों ने बीबीसी कार्यालयों के सर्वेक्षण के बारे में सवाल पूछे थे।
नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘वो तो चलता रहना है; ऐसी चीजें होती रहती हैं।" उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार सरकार की सहयोगी कांग्रेस और बाहर से समर्थन दे रही माकपा ने बीबीसी कार्यालयों के सर्वेक्षण की तीखी आलोचना की है। इससे पहले समाधान यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर पहुंचे कुमार ने राजनीतिक सवालों के जवाब देने से परहेज किया।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई बातचीत के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में नए गवर्नर आ रहे हैं। इसकी सूचना देने की पुरानी परंपरा रही है। इसको लेकर केंद्र सरकार राज्य सरकार से बातचीत करती है। केंद्रीय गृह मंत्री ने इसकी जानकारी दी थी।