Edited By Ramanjot, Updated: 26 Sep, 2023 05:47 PM
#NitishKumar #Patna #BiharNews #बिहार #VikasBhavan #Educationdepartment
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार एक्टिव नजर आ रहे है। मुख्यमंत्री अपनी सरकार के सभी विभागों का एक-एक कर खुद जायजा ले रहे हैं। सचिवालय और मुख्यमंत्री सचिवालय...
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार एक्टिव नजर आ रहे है। मुख्यमंत्री अपनी सरकार के सभी विभागों का एक-एक कर खुद जायजा ले रहे हैं। सचिवालय और मुख्यमंत्री सचिवालय के बाद मुख्यमंत्री अब विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान विकास भवन और विश्वेश्वरैया भवन में काम करने वाले कर्मचारियों में खलबली मच गई। मुख्यमंत्री इन दिनों बिना कोई जानकारी दिए सरकार के विभागों में निरीक्षण करने पहुंच रहे है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इसलिए सक्रिय हूं ताकि यह पता लगे कि लोग अपना काम सही तरीके से कर रहे हैं या नहीं। मैं चाहता हूं कि जैसे मैं काम करता हूं। वैसे सभी कार्यालय में जो कर्मचारी है. वह समय से आकर अपना काम करें।