CM नीतीश कुमार ने Asian Games में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी

Edited By Ajay kumar, Updated: 25 Sep, 2023 08:15 PM

cm nitish kumar congratulated the indian women s cricket team

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे...

पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है, इसके लिये टीम की सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा है कि हमारी बेटियों ने अपनी प्रतिभा और टीम वर्क का बेहतर प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की है। इस तरह का प्रदर्शन खेल प्रेमियों को नई ऊर्जा देता है तथा खेल एवं खिलाड़ी दोनों को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाता है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर मौजूदा एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह 2023 एशियाई खेलों में भारत का दूसरा स्वर्ण पदक था। फाइनल में हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा सबसे पहले आउट हुई और सुगंधिका कुमारी ने दिन का पहला विकेट लिया। इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने 73 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत को खेल में वापसी करवाई।

मंधाना अपना 23वां टी20आई अर्धशतक पूरा करने से चूक गईं और 45 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाने के बाद इनोका राणावीरा की गेंद पर आउट हो गईं। रोड्रिग्स ने 40 गेंदों पर 42 रन बनाए लेकिन उनके साथियों ने उन्हें समर्थन नहीं दिया क्योंकि विकेट लगातार गिरते रहे। ऋचा घोष, हरमनप्रीत, पूजा वस्त्राकर और अमनजोत कौर स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन नहीं बना पाई। 16.4 ओवर के बाद 3 विकेट पर 102 रन की स्थिति से भारत 20 ओवर के बाद स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट पर 116 रन बनाने में सफल रहा। उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी और राणावीरा लंकाई गेंदबाजों में से सर्वश्रेष्ठ रहीं जिन्होंने दो-दो विकेट लिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!