हज यात्रियों की दुआईया मजलिस में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दी शुभकामनाएं

Edited By Ramanjot, Updated: 01 May, 2025 08:06 PM

nitish kumar haj message

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व हज भवन स्थित मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम में आयोजित दुआईया मजलिस में शिरकत की।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हज यात्रियों की रवानगी के पूर्व हज भवन स्थित मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम में आयोजित दुआईया मजलिस में शिरकत की। इस दुआईया मजलिस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान एवं बिहार राज्य हज कमिटी के चेयरमैन अब्दुल हक ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।

PunjabKesari

दुआईया मजलिस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस अवसर पर मैं आप सभी का अभिनंदन एवं स्वागत करता हूँ। हर वर्ष यहां हज यात्रियों की रवानगी से पूर्व दुआईया मजलिस कार्यक्रम का आयोजन होता है। मैं यहां उपस्थित आप सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि हज यात्री हज के लिये मक्का मदीना जाते हैं, जो सउदी अरब में है। मक्का मदीना रवाना करने से पूर्व दुआईया मजलिस में हाजिर होने का मुझे पुनः मौका मिला है। मैं कामना करता हूं कि आपकी यात्रा सफल हो और दुआ कबूल हो।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे भी एक बार मक्का मदिना जाने का मौका मिला था, अंदर जाने की इजाजत नहीं रहती है। मैंने बाहर से ही एक-एक चीज को देखा, काफी खुशी हुयी। आप सभी वहां जाते हैं, यह देखकर मुझे बेहद प्रसन्नता होती है। हज यात्रियों की सुविधा एवं सहूलियत को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार की तरफ से हर प्रकार के इंतजाम किये गये हैं। आप लोगों के बीच आकर मुझे काफी अच्छा लगता है। मैं आप सभी को मुबारकवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे अनेक बार इस कार्यक्रम में आने का मौका मिला है। राज्य सरकार की तरफ से मुस्लिम समुदाय से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों को वहां भेजा जाता है, इस बार भी अच्छी संख्या में अधिकारियों को भेजा गया है ताकि यात्रा एवं वहां रहने के दौरान हज यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। आप सभी को वहां जाने का मौका मिल रहा है। मैं पुनः आप सभी का अभिनंदन करता हूं एवं बधाई देता हूं। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपनी बात को समाप्त करता हूं।

दुआईंया मजलिस को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान एवं बिहार राज्य हज कमिटी के चेयरमैन जनाब अब्दुल हक ने भी संबोधित किया।

PunjabKesari

खानकाह मुनीमिया मितनघाट के सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शमीम मुनअमी ने मजलिसे दुआइया में इजतमाई दुआ की और तमाम आलमे इंसानियत के बीच मेल-मोहब्बत, भाईचारगी के साथ बिहार और हिन्दुस्तान में अमन और चैन का माहौल कायम रहे, के लिये भी विशेष रूप से दुआ की।

ज्ञातव्य है कि बिहार से हज के लिए इस वर्ष कुल 2403 हाजी पवित्र हज यात्रा पर जा रहे हैं, जिनमें पुरुष हज यात्रियों की संख्या-1391 एवं महिला हज यात्रियों की संख्या-1012 है। बिहार के सभी हज यात्री देश के 10 हवाई अड्डो से हज यात्रा हेतु प्रस्थान करेंगे। इस वर्ष बिहार के हज यात्री अपनी इच्छानुसार कुल 10 इम्बारकेशन प्वाइंट क्रमशः कोलकाता से 937 हज यात्री, गया से 286 हज यात्री, मुम्बई से 321 हज यात्री, दिल्ली से 743 हज यात्री, हैदराबाद से 13 हज यात्री, लखनऊ से 54 हज यात्री, बेंगलुरू से 22 हज यात्री, चेन्नई से 02 हज यात्री, नागपुर से 07 हज यात्री एवं अहमदाबाद से 11 हज यात्री अपनी पवित्र यात्रा पर प्रस्थान करेंगे।

 PunjabKesari

सीमांचल के जिलों से 937 हज यात्रियों का प्रस्थान कोलकाता एयरपोर्ट से होना है इसलिए इस वर्ष हज भवन, पटना के समरूप पवित्र हाजियों के लिए बहुउद्देशीय वक्फ भवन, किशनगंज में भी सभी व्यवस्थाएं की गयी है। बिहार के सभी हज यात्रियों के प्रस्थान करने से पूर्व हज का पूर्ण प्रशिक्षण और निःशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। हज यात्रा के लिए नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाले 743 हज यात्रियों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था बिहार सदन, नई दिल्ली में की गयी है। सउदी अरब में बिहार के हज यात्रियों को हज यात्रा के दौरान आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन हेतु राज्य सरकार की ओर से 16 राज्य हज निरीक्षक (खादिमुल्ल हुज्जाज) प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इसके अतिरिक्त देश के 10 हवाई अड्डों से जहाँ से हाजियों का प्रस्थान प्रस्तावित है, सभी स्थानों पर वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम प्रतिनियुक्त की गयी है। समरूप व्यवस्था शेष 07 हवाई अड्डों से प्रस्थान करने वाले हाजियों के लिए भी की गयी है। सभी यात्रियों के लिए हज यात्रा के दौरान एयरपोर्ट तक जाने के पूर्व आवासन, भोजन, आवागमन इत्यादि हेतु सभी सुविधा राज्य सरकार की ओर से की जा रही है ताकि हाजियों को किसी प्रकार का कष्ट न हो और उनकी यात्रा सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो सके।

इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद मो० खालिद अनवर, बिहार राज्य हज कमिटी के सदस्य मौलाना सैयद फिरदौसी, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इर्शादुल्ल्ला, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद अफजल अब्बास, बिहार राज्य हज कमिटी के पूर्व चेयरमैन मो० इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण मो० सोहैल, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, आजमीन ए हाजी एवं बिहार राज्य हज कमिटी से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!