Edited By Ramanjot, Updated: 12 Jul, 2025 10:30 AM

ब्यूरो सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के तिलाठी गांव निवासी और परिवादी कैलाश यादव ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंचलाधिकारी राकेश कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार ने जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में...
Saharsa News: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सहरसा जिले के पतरघट के अंचलाधिकारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र के तिलाठी गांव निवासी और परिवादी कैलाश यादव ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंचलाधिकारी राकेश कुमार और कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार ने जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की है। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।
प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्त्ता विन्ध्याचल प्रसाद के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राकेश कुमार एवं राहुल कुमार को पतरघट अंचल कार्यालय से 20 हजार रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें भागलपुर निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।