Edited By Khushi, Updated: 26 Jul, 2023 06:24 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7.0 निश्चय-2 के तहत राज्य में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना हेतु हितधारक परामर्शदात्री बैठक का आयोजन आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को पटना में किया गया
Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 7.0 निश्चय-2 के तहत राज्य में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना हेतु हितधारक परामर्शदात्री बैठक का आयोजन आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को पटना में किया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर श्रम संसाधन विभाग, बिहार के माननीय मंत्री, सुरेन्द्र राम के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव-सह-CEO, BSDM डॉ. बी. राजेन्दर, विशेष सचिव-सह ACEO, BSDM राजीव रंजन, एवं आलोक कुमार, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्याम बिहारी मीणा, बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, संजय कुमार मौजूद रहे। बैठक में विश्व बैंक, ब्रिटिश काउंसिल, टीसीएस, डब्ल्यू एस सी ओडिशा, नेस्कॉम, बार्बीक्यू नेशन, वी-मार्ट, जोमाटो, रिलायंस जिओ समेत विभिन्न क्षेत्रों की 35 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
"समय के साथ तकनीक का विकास हो रहा है"
उक्त अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि समय के साथ तकनीक का विकास हो रहा है। लोगों की सोच बदल रही है। बाजार में स्किल्ड श्रम की मांग बढ़ रही है। इसको ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के "साथ निश्चय-2" पहल के तहत बिहार के सभी जिलों में मेगा कौशल केंद्र स्थापित करने हेतु, हमारी सरकार द्वारा “हब-एंड-स्पोक मॉडल” के साथ संभागीय स्तर पर पायलट परियोजना को लागू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह मेगा स्किल सेंटर की स्थापना के लिए इस अति महत्वपूर्ण हितधारक परामर्शदात्री बैठक बिहार प्रदेश के हित में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए देश -विदेश से आए उद्यमियों के अनुभवों और सहभागिता से बिहार के श्रमयुक्त संसाधन के विकास में अद्वितीय परिवर्तन आएगा। बैठक में शामिल हो रहे विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ हमारे मेगा स्किल सेंटर की सफलता में मजबूत प्रदान करेगा। मंत्री ने कहा कि बिहार, देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से एक है, जिसका योगदान राष्ट्र निर्माण में अभूतपूर्व रहा है। मानव श्रम हमारे प्रदेश की पूंजी है और देश भर में विभिन्न उद्योगों को स्थापना में बिहार के श्रम की भूमिका अग्रणी रही है, लेकिन आज औद्योगिक क्रांति और स्किल्ड बेस्ड कार्यों की चुनौती से निपटने के लिए हमारी सरकार मेगा स्किल सेंटर की स्थापना कर रही है, ताकि हमारे युवा श्रम की सार्थकता और व्यापक हो और वे समय अनुसार श्रम मांगों की आपूर्ति करने में सक्षम हो।
"विश्व बैंक अपने अनुभवों के साथ कौशल विकास के लिए वित्तीय सहायता करे "
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग के प्रधान सचिव, डॉ. बी. राजेंद्र ने कहा, श्रम संसाधन विभाग और बिहार कौशल विकास मिशन, प्रदेश के युवाओं को हुनर, आत्मविश्वास और रोजगार से जोड़ने में परिपूर्णता का कार्य कर कर रहा है, जो बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सात निश्चय योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रधान सचिव ने विशेष तौर पर विश्व बैंक के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि विश्व बैंक अपने अनुभवों के साथ कौशल विकास के लिए वित्तीय सहायता भी करे, जिससे बिहार के युवाओं का कौशल उन्नयन करने में मदद मिले और वैश्विक मांग के अनुरूप मेगा स्किल सेंटर से प्रशिक्षण लेकर बिहार के युवा विकास के कार्यों में अपनी महत्ती भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग बिहार, अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन की परिकल्पना बदलते वैश्विक रुझानों के तर्ज पर एक परिपूर्ण और बहुपयोगी कोर्स से प्रदेश के युवाओं को लैस करना है, ताकि इसके जरिए वे अपने सपनों को साकार कर सकें और रोजगार के लिए उन्हें कहीं हाथ न फैलाना पड़े। इसलिए सरकार राज्य में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना हर जिले में कर रही है, जिसके लिए आप सभी बैठक में हिस्सा ले रहे हितधारकों और परामर्शदात्रीयों की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने बिहार कौशल विकास मिशन के पायलट प्रोजेक्ट की महत्वपूर्ण पहलुओं से भी बैठक में उपस्थित हितधारकों को अवगत कराया।
"आपका साथ बिहार को स्किल की राजधानी बनाने में सहायक होगा"
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए, बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, संजय कुमार ने कहा कि आप सभी के द्वारा दिए गए सुझाव को हम आत्मसात करेंगे और मेगा स्किल सेंटर की रूप रेखा तैयार करने में इसे समाहित भी किया जायेगा। आपकी उपस्थिति और प्रगतिशील सोच हमें ऊर्जा देगी जिसको लेकर हम प्रदेश के युवाओं हेतु कौशल उन्नयन का भावी स्वरूप तैयार करेंगे। आपका साथ हमें बिहार को स्किल की राजधानी बनाने में सहायक होगा, आप एक कदम बढ़ाएं, बिहार कौशल विकास मिशन हर कदम आपके साथ आगे बढेगा। वहीं, उक्त अवसर पर बिहार कौशल विकास मिशन के मिशन मेनेजर, संजीव रंजन नीलमणि, अतुल सुमन, NSDC से भावना वर्मा, बिहार विकास मिशन, इनडक्टस, ई एंड वाई के प्रतिनिधि के साथ विभाग के वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।