Edited By Harman, Updated: 02 May, 2025 11:08 AM

बिहार के गोपालगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता की मौत हो गई। जबकि अधिवक्ता की पत्नी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Gopalganj Road Accident: बिहार के गोपालगंज जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता की मौत हो गई। जबकि अधिवक्ता की पत्नी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
अनियंत्रित ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के अंर्तगत मंगलपुर पुल के पास का है। मृतक की पहचान सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक के रूप में हुई।अधिवक्ता की घायल पत्नी की पहचान ऋचा शांडिल्य के रूप में हुई है जो कि बेतिया के रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि 'दोंगा' रस्म के बाद ससुराल से अपनी पत्नी को लेकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में मौके पर ही सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता की जान चली गई और कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि अधिवक्ता की पत्नी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर की मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 2 महीने पहले हुई थी।
इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटना की गंभीरता से जांच की जा रही हैं।