Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Sep, 2023 12:52 PM

बिहार में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है, अब तक पूरे बिहार में 6 हजार के पार डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच गई हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में और 396 नए मामले सामने आए हैं।
Dengue in Bihar: बिहार में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है, अब तक पूरे बिहार में 6 हजार के पार डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच गई हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में और 396 नए मामले सामने आए हैं।
पटना में 24 घंटे में मिले 174 नए मरीज
वहीं, राजधानी पटना की बात करें तो शुक्रवार को यहां पर 174 नए डेंगू के मरीज मिले हैं, जबकि भागलपुर में 36, बेगूसराय में 17, मुजफ्फरपुर में 19 और मुंगेर में 26 मरीज मिले हैं। प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 344 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है। गौरतलब हो कि इस साल अब तक डेंगू के 6005 मरीज मिल चुके हैं। इसमें से केवल सितंबर महीने में 5730 मरीज मिले हैं। बता दें कि मलेरिया की तरह डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से फैलता है। इन मच्छरों को 'एडीज मच्छर' कहते है जो काफी ढीठ मच्छर है और यह दिन में भी काटते हैं। यह रोग बरसात के मौसम में तथा उसके तुरन्त बाद के महीनों अर्थात् जुलाई से अक्टूबर में सबसे अधिक होता है।

वहीं, अपनी मांगों को लेकर पटना नगर निगम के कर्मियों ने जिस तरह से पटना में हड़ताल कर रखी हैं, उससे पटना वासियों का रहना मुश्किल हो गया हैं। सड़कों पर कचरा बिखरा नजर आता है, लोगों की तबीयत को खराब करने की संभावना को पैदा करता है। वहीं, एक तरफ डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम मच्छर मारने की दवा का छिड़काव तो कर रही हैं लेकिन फिर भी पटना अभी कचरे से भरा है। ऐसे में जहां डेंगू के नियंत्रण के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है।