बिहार समाचार वार्षिकांक 2024 का लोकार्पण, सूचना जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने किया विमोचन

Edited By Ramanjot, Updated: 05 May, 2025 08:45 PM

bihar samachar annual issue 2025

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने सोमवार को विभागीय पत्रिका बिहार समाचार के वार्षिकांक 2024 का विमोचन किया। मंत्री ने सूचना भवन स्थित अपने विभागीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में इसका लोकार्पण किया।

पटना: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने सोमवार को विभागीय पत्रिका बिहार समाचार के वार्षिकांक 2024 का विमोचन किया। मंत्री ने सूचना भवन स्थित अपने विभागीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में इसका लोकार्पण किया। 

PunjabKesari

इस अवसर पर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार विकास का नया इतिहास लिख रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों को पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। परंतु आज प्रदेश के सभी 38 जिलों में राज्यकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, 46 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान स्थापित एवं संचालित किए जा रहे हैं। 

PunjabKesari     
हजारी ने कहा कि आज जेपी गंगा पथ परियोजना बिहार के लिए लाइफलाइन साबित हो रही है। इस परियोजना से बढ़ता बिहार, बदलता बिहार का सपना साकार हो रहा है। दूसरी तरफ, राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सुनिश्चित कर रही है। इसके साथ साथ ‘मिशन निपुण बिहार’ शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल साबित हो रहा है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बिहार समाचार पत्रिका के वार्षिकांक में वर्ष 2024 में आम जनता के लिए राज्य सरकार की तरफ से जीवन के हर क्षेत्र में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। सरकार का मुख्य उदेश्य है कि समाज का कोई भी तबका मुख्य धारा से वंचित नहीं रह पाए और लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त हो। इस वार्षिकांक के विभिन्न आलेखों में इन बातों को विस्तार से बताया गया है। इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क निदेशक वैभव श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव विधु भूषण प्रसाद, संयुक्त-निदेशक रवि भूषण सहाय तथा विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यानंदन उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!