तीसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jul, 2023 12:20 PM

devotees thronged baba garibnath dham in muzaffarpur on the third monday

Sawan 2023: उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में तीसरी सोमवारी पर करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। कांवरिए पहले घाट से जलबोझी करके आए। फिर बाबा गरीबनाथ मंदिर में पंक्तिबद्ध कांवरिए भोले बाबा के नाम का जयकारा...

Muzaffarpur News: आज सावन का तीसरा सोमवार है, जिसमें कई शुभ योग बन रहे हैं। इन शुभ योग में किए गए पूजा-व्रत और उपाय से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। वहीं तीसरे सोमवार के अवसर पर मंदिरों में शिव भक्तों का सैलाब देखने को मिला। इसी बीच मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 

PunjabKesari

करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में तीसरी सोमवारी पर करीब 1 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। कांवरिए पहले घाट से जलबोझी करके आए। फिर बाबा गरीबनाथ मंदिर में पंक्तिबद्ध कांवरिए भोले बाबा के नाम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़े। बेलपत्र, गंगाजल, फल-फूल, भांग, धतूरा आदि का शिवलिंग पर अरघा के माध्यम से अर्पण किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और बाबा से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। इस दौरान पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। 

PunjabKesari

कई कावड़िए हुए बेहोश 
वहीं भीड़ होने के कारण कई कावड़िए बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने बताया कि अधिकमास के सावन में मेरे जीवन का पहला सोमवार है, जिसमें इतने कांवरिए आए हैं। आज तक ऐसा नहीं हुआ था। इतनी बड़ी संख्या में अधिकमास में भी जलाप्रण हो रहा है। ये हम सनातनियों और हिंदू धर्म के लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि अधिकमास पड़ने के कारण इस बार सावन 59 दिनों का होगा। ऐसा संयोग 19 वर्षों के बाद आया है। दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे। सावन 31 अगस्त तक रहेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!