बिहार में सड़क निर्माण को लेकर केंद्र सरकार गंभीर, 1.25 लाख करोड़ की नई परियोजना को मंजूरी

Edited By Ramanjot, Updated: 09 May, 2025 10:21 AM

new project worth rs 1 25 lakh crore approved for roads in bihar

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित पीएम पैकेज के अंतर्गत सभी योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पैकेज की सभी योजनाओं को केंद्र की ओर से मंजूर कर लिया गया है। विशेष रूप से तीन योजनाओं को...

पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य में सड़क निर्माण को लेकर काफी गंभीर है और इसके लिए राज्य में पथ निर्माण की लगभग सवा लाख करोड़ रुपए की नई परियोजना को मंजूर कर लिया गया है। 

"बिहार की सड़कों का बुनियादी ढांचा होगा विकसित"
नितिन नवीन ने गुरूवार को बताया कि इस योजना के पूरा होने पर बिहार की सड़कों का बुनियादी ढांचा विकसित होगा। उन्होंने बताया कि बिहार को सड़क निर्माण के क्षेत्र में केंद्र से लगातार समर्थन मिल रहा है। इस समर्थन का नतीजा है कि बिहार को जल्द ही चार एक्सप्रेस वे मिलने वाले हैं। जिस पर तेजी से काम चल रहा है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित पीएम पैकेज के अंतर्गत सभी योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस पैकेज की सभी योजनाओं को केंद्र की ओर से मंजूर कर लिया गया है। विशेष रूप से तीन योजनाओं को प्रत्यक्ष रूप से स्वीकृत किया गया था, जिन्हें चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) की कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है। 

नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के तोहफे को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सहमति दे दी गई है। इन दोनों एक्सप्रेसवे की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने बताया कि कुल 33,464 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति मिली है, जो बिहार के सड़क नेटवर्क को और मजबूत करेगी। इसके अलावा, लंबित योजनाओं को भी इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। मंत्री ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य बिहार को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ विकास के पथ पर ले जाना है। केंद्र सरकार के सहयोग से हम सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।'' उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विभाग पूरी पारदर्शिता और गति के साथ कार्य को आगे बढ़ाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!