बिहार में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों समेत 7 अधिकारी बने

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Dec, 2022 04:30 PM

dig 7 officers including patna ssp manavjit singh dhillon became dig

पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का प्रमोशन अब SP रैंक से DIG में हो गया है। इनके साथ ही इनकी पत्नी व गया की एसएसपी हरप्रीत कौर (2009 बैच), नवीन चंद्र (2009 बैच), बाबू राम (2009 बैच), जयंतकांत (2009 बैच), मो. अब्दुल्लाह (2009 बैच), विनोद कुमार...

पटनाः बिहार में 7 IPS अधिकारियों का डीआईजी रैंक में प्रमोशन हुआ है। इसके अलावा IG स्तर के 4 आईपीएस अधिकारियों को ADG बनाया गया है तो वहीं 9 डीआईजी को IG रैंक में प्रमोशन मिला है। इन सभी का प्रमोशन 1 जनवरी 2023 से लागू होगा। इसको लेकर गृह विभाग की तरफ से शुक्रवार देर शाम अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पटना SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों बने DIG
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का प्रमोशन अब SP रैंक से DIG में हो गया है। इनके साथ ही इनकी पत्नी व गया की एसएसपी हरप्रीत कौर (2009 बैच), नवीन चंद्र (2009 बैच), बाबू राम (2009 बैच), जयंतकांत (2009 बैच), मो. अब्दुल्लाह (2009 बैच), विनोद कुमार (2009 बैच) को भी DIG बनाया गया है। इनके अलावा मद्य निषेद्य इकाई के IG अमृत राज (1998 बैच), इनकी पत्नी व गृह विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी केएस अनुपम (1998 बैच), एमआर नायक (1998 बैच) और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए रत्न संजय कटियार (1998 बैच) को ADG रैंक में प्रमोशन मिला है।

इन अधिकारियों को बनाया गया IG
वहीं, 9 IPS अधिकारियों को डीआईजी से IG रैंक में प्रमोशन दिया गया है। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए IPS मनु महाराज (2005 बैच), क्षत्रनील सिंह (2005 बैच), पी कन्नन (2005 बैच), राजेश त्रिपाठी (2005 बैच), नवल किशोर सिंह (2005 बैच), राजीव रंजन (2005 बैच), जितेंद्र राणा (2005 बैच), निशांत कुमार तिवारी (2005 बैच), एम सुनील कुमार नायक (2005 बैच) शामिल हैं।

इन अधिकारियों का सैलरी ग्रेड में हुआ प्रमोशन
इसके अलावा 11 IPS अधिकारियों का प्रमोशन सैलरी ग्रेड में हुआ है, जिनमें दीपक वर्णवाल (2010 बैच), नीलेश कुमार (2010 बैच), मृत्युंजय कुमार चौधरी (2010 बैच), तौहीद परवेज (2010 बैच), अभय कुमार लाल (2010 बैच), राशिद जमां (2010 बैच), अनिल कुमार (2010 बैच), अरविंद कुमार गुप्ता (2010 बैच), प्रमोद कुमार मंडल (2010 बैच) और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए राजीव मिश्रा (2010 बैच), एवं हरि प्रसाथ एस (2010 बैच) का नाम शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!