गुरू गोविंद सिंह महाराज के 359वें प्रकाश पर्व की तैयारियों का सीएम नीतीश ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिये निर्देश

Edited By Harman, Updated: 26 Dec, 2025 01:39 PM

cm nitish kumar reviews preparations for 359th prakash parv

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व समारोह को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखें, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व समारोह को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखें, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

PunjabKesari

विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा 

सीएम नीतीश कुमार ने आज गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व समारोह को लेकर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इससे संबंधित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। मुखयमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवासन सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे माइक्रो लेबल पर हर एक चीज पर नजर रखें, जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। 

PunjabKesari

श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकाश पर्व के दौरान आ रहे सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखें, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर कई कार्य किए गये हैं और एक-एक चीज पर ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के जो सिख श्रद्धालु हैं, उनका यह महत्वपूर्ण स्थल है। बिहारवासियों के लिए तो यह गौरव की बात है कि गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज का जन्म यहीं हुआ था। यहां लोग बड़ी संख्या में बाहर से आ रहे हैं, वे खुश होकर यहां से जायें, इसका हम सभी लोगों को ध्यान रखना है।

PunjabKesari

पटना साहिब में ‘प्रकाश पुंज’ और निर्माणाधीन वॉच टावर का निरीक्षण 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब में बनाये गये‘प्रकाश पुंज'का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बहुद्देशीय प्रकाश केंद्र एवं उद्यान परियोजना में प्रदर्शित सिख धर्म के आध्यात्मिक उपदेशों, प्रदर्शों एवं कलाओं का अवलोकन किया। उन्होंने प्रकाश पुंज के सामने बनाये जा रहे निर्माणाधीन वाच टावर का भी निरीक्षण किया और तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह वाच टावर जब बन जायेगा तो यहां से श्रद्धालु प्रकाश पुंज को बेहतर ढंग से देख सकेंगे। वाच टावर परिसर को हरा-भरा एवं आकर्षक बनाया जा रहा है। यहां तालाब निर्माण के साथ-साथ घूमने एवं बैठने के लिये व्यवस्था की जा रही है जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। 

PunjabKesari

श्रद्धालुओं के लिये बनाये गये टेंट सिटी का निरीक्षण किया 

सीएम ने इसके बाद पटना सिटी के मालसलामी में नवनिर्मित ओ0पी0 साह सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं को मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कंगन घाट पहुँचे। उन्होंने कंगन घाट में श्रद्धालुओं के लिये बनाये गये टेंट सिटी का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। 

PunjabKesari

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना प्रमण्डल के आयुक्त अनिमेष परासर, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं प्रकाश पर्व आयोजन समिति से जुड़े लोग उपस्थित थे।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!