Bihar Politics: 'लालू यादव और उनके परिवार के लोगों ने बिहार में अपराध को किया पैदा', भाजपा का आरोप

Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Jan, 2025 01:02 PM

dilip jaiswal s sharp attack on lalu yadav

बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के लोगों ने प्रदेश में सिर्फ अपराध को पैदा करने का काम किया है।  जायसवाल ने लालू उनके परिवार के सदस्यों पर...

भागलपुर: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के लोगों ने प्रदेश में सिर्फ अपराध को पैदा करने का काम किया है।  

'डबल इंजन की सरकार के बेहतर कामों से विपक्ष के लोग हताश'
जायसवाल ने लालू उनके परिवार के सदस्यों पर अपराध का जनक होने का आरोप लगाते हुए इससे सावधान रहने की अपील राज्य की जनता से की है। उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनके पुत्र प्रतिपक्ष नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव सहित अन्य सदस्यों ने प्रदेश में सिर्फ अपराध को पैदा करने का काम किया है। उनलोगों को प्रदेश के विकास और आम जनता की खुशहाली से कोई मतलब नहीं है। लंबे समय से सत्ता से बेदखल वे लोग छटपटा रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता तथा प्रदेश में चल रही डबल इंजन की सरकार के बेहतर कामों से विपक्ष के लोग हताश हो गए हैं और दिन में भी नीतीश कुमार के बारे में सपना देखने लगे हैं कि वे राजद में आ रहे है, जबकि नीतीश कुमार कहीं इधर-उधर होने वाले नहीं हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में ही रहेंगे।

'प्रदेश में राजग गठबंधन पूरी तरह से एकजुट एवं मजबूत'
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में राजग गठबंधन पूरी तरह से एकजुट एवं मजबूत है और अगले विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन अपार बहुमत के साथ सरकार बनाने का काम करेंगी। विपक्ष के लोग भले ही कितना भी जोर लगा लें और कोई भी हथकंडा अपना लें, प्रदेश की जनता उसे नकार देगी। इस अवसर पर भागलपुर के विधान पार्षद डॉ. एन के यादव, भाजपा विधायक पवन कुमार यादव एवं जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!