Edited By Nitika, Updated: 15 Aug, 2022 02:42 PM

जानकारी के मुताबिक, मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी पंचायत के कोरियाटाड़ महादलित बस्ती का है। गांव की महिलाओं का कहना है कि हमारे पूर्वज भी ऐसे पानी लाते थे और आज हम भी बूढ़े होने वाले है, लेकिन अभी तक गांव में पानी की व्यवस्था नहीं...
जमुईः देशभर में जहां एक तरफ हर घर नल जल योजना की मुहिम जारी है, वहीं बिहार के जमुई जिले में ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। महिलाएं काम छोड़कर 2 किलोमीटर दूरी पर पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए मजबूर हैं।

जानकारी के मुताबिक, मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी पंचायत के कोरियाटाड़ महादलित बस्ती का है। गांव की महिलाओं का कहना है कि हमारे पूर्वज भी ऐसे पानी लाते थे और आज हम भी बूढ़े होने वाले है, लेकिन अभी तक गांव में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है। साथ ही उन्होंने बताया कि हम रोज 2 किलोमीटर दूर जाकर बहियार में एक कुएं से पानी लेकर आते हैं।
वहीं गांव के लोगों ने बताया कि गांव में टंकी है पर इसमें कभी पानी नहीं आया। अधिकारी भी गांव में आए, लेकिन वो भी पानी की समस्या को दूर नहीं कर पाए है। उन्होंने बताया कि अब जमुई डीएम को आवेदन दिया गया है।
गांव के सरपंच गौतम मांझी ने बताया कि पानी की समस्या कई सालों से चलती आ रही है। हमनें इसका आवेदन मुखिया को भी दिया लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हुआ। बता दें कि गांव की आबादी 400 से ज्यादा है।