Edited By Harman, Updated: 04 May, 2025 02:37 PM

बिहार के गोपालगंज में आज यानी रविवार एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां एक ट्रक ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
Bihar Road Accident: बिहार के गोपालगंज में आज यानी रविवार एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां एक ट्रक ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव के पास स्टेट हाइवे की है। मृतकों की पहचान सोनू शर्मा और छोटू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ऑल्टो कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और गाड़ी कुछ दूरी तक घिसटते हुए खाई में जा गिरी। वहीं इस हादसे में कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर सभी लोग यूपी से गया जा रहे थे।
इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।