Edited By Ramanjot, Updated: 14 Jul, 2024 02:02 PM
जिला मुहर्रम समिति के प्रमुख मुन्ना खान ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार को सदर पुलिस थाना क्षेत्र के किलाघाट इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक को फलस्तीन का झंडा लहराते देखा गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही समिति के सदस्यों की नजर इस पर...
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में मुहर्रम के जुलूस में फलस्तीनी झंडा लहराए जाने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वहीं मामले की शुरुआती जांच करने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जिला मुहर्रम समिति के प्रमुख मुन्ना खान ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार को सदर पुलिस थाना क्षेत्र के किलाघाट इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक को फलस्तीन का झंडा लहराते देखा गया। उन्होंने बताया कि जैसे ही समिति के सदस्यों की नजर इस पर पड़ी, झंडे को तुरंत जब्त कर लिया गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ने फिलिस्तीन के समर्थन वाली टी-शर्ट भी पहनी हुई है।
दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामला जिला पुलिस के संज्ञान में लाया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है। और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।