Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Sep, 2024 04:53 PM
सुपौल नगर परिषद के स्टोर रूम में शुक्रवार की सुबह आग लगने से 15 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। वहीं, आग लगने की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी...
सुपौल: सुपौल नगर परिषद के स्टोर रूम में शुक्रवार की सुबह आग लगने से 15 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। वहीं, आग लगने की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित सुपौल नगर परिषद के स्टोर रूम का है। बताया जा रहा है कि सुपौल नगर परिषद के स्टोर रूम में आज सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कार्यालय के स्टोर रूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
शार्ट सकिर्ट से स्टोर रूम में लगी आग
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि शार्ट स्किर्ट से स्टोर रूम में आग लगी थी। मामले की छानबीन की जा रही है।