Edited By Harman, Updated: 14 Dec, 2024 09:56 AM
बिहार के पटना के जक्कनपुर इलाके में शुक्रवार देर रात एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी की मौत हो गई और एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी है। STF के डीआईजी विवेकानंद ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
पटना: बिहार के पटना के जक्कनपुर इलाके में शुक्रवार देर रात एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी की मौत हो गई और एसटीएफ के एक जवान को भी गोली लगी है। STF के डीआईजी विवेकानंद ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
डीआईजी विवेकानंद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में कुछ अपराधियों के छिपे होने की गुप्त होने की सूचना मिली थी। उक्त सूचना के आलोक में ही टीम पहुंची तो अपराधियों की ओर से फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से करीब 12 राउंट फायरिंग हुई है। इस दौरान एक अफसर घायल हुआ है। अपराधियों में से एक को गोली लगी है। जिसे अस्पताल ले जाया गया है ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपराधी की पहचान अजय राय के रूप में हुई है।
आरोपी पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज थे
छपरा का रहने वाला अपराधी अजय राय का आपराधिक इतिहास था। आरोपी पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज थे। बिहार के हरियाणा, सारण और आरा में 9 मामले दर्ज थे, जिसमें से सबसे अधिक मामले सारण में थे। वो जेल की सजा भी काट चुका था, लेकिन फिलहाल कुछ दिनों से जमानत पर जेल से बाहर आया था।