Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Jul, 2023 05:23 PM

18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम "इंडिया" (INDIA) दिया। वहीं, इस पर पूर्व मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन (Santosh Suman) ने कहा कि एनडीए (NDA) के मुकाबले जो...
पटनाः 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम "इंडिया" (INDIA) दिया। वहीं, इस पर पूर्व मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन (Santosh Suman) ने कहा कि एनडीए (NDA) के मुकाबले जो विपक्षी दलों ने "इंडिया" नाम से गठबंधन बनाया है आने वाले समय में उन्हीं को नुकसान होगा। एनडीए और मजबूत स्थिति से देश में कार्य करेगा और आगे भी देश में एनडीए की ही सरकार होगी। इसके साथ ही संतोष सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ भी की।
"प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा"
वहीं, संतोष सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भारत की साख बढ़ी हैं। नरेंद्र मोदी विश्व स्तर पर एक शक्तिशाली नेता के रूप में स्थापित हुए हैं। कांग्रेस की नीति जनहित में नहीं रहा है, जिसके चलते उनको नुकसान उठाना पड़ा है। इससे पहले बुधवार को संतोष सुमन ने कहा था कि विपक्षी दलों को इस देश के नाम पर गठबंधन का नाम नहीं रखना चाहिए था अगर कल वे हार जाते हैं तो क्या बोलेंगे कि I.N.D.I.A हार गया। मुझे पता चला कि नीतीश कुमार इस नाम को लेकर नाराज हुए हैं। उनकी नाराजगी जायज है।
बता दें कि देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने बिगुल फूंक दिया है। 18 जुलाई को बेंगलुरु में एकजुट हुए विपक्षी दलों ने महागठबंधन की घोषणा करते हुए उसे इंडिया नाम दिया, जबकि दूसरी और दिल्ली में बीजेपी ने एनडीए की बैठक में शक्ति प्रदर्शन किया। गौरतलब हो कि बेंगलुरु के एक पांच सितारा होटल में 2 दिवसीय बैठक में विपक्षी दलों ने गठबंधन का नाम ‘इंडिया' तय करने के साथ ही यह भी फैसला किया कि इसका (गठबंधन का) एक संयोजक होगा और 11 सदस्यीय समन्वय समिति होगी।