Edited By Harman, Updated: 19 May, 2025 12:48 PM

बिहार के पूर्णिया में सैकड़ों ग्रामीणों से लोन देने के नाम पर करीब करोड़ों रुपए की ठगी (Loan Scam) का मामला सामने आया है। वहीं अब ठगी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Loan Scam in Purnia: बिहार के पूर्णिया में सैकड़ों ग्रामीणों से लोन देने के नाम पर करीब करोड़ों रुपए की ठगी (Loan Scam) का मामला सामने आया है। वहीं अब ठगी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ग्रुप लोन उठाकर आरोपी हुआ फरार
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मधुबनी थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी यादव टोला का है। आरोपी की पहचान उमेश यादव के रूप में हुई है। पीड़ित लोगों ने बताया कि उमेश यादव नामक शख्स ने निजी बैंक से ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। उमेश यादव लोन दिलवाकर उनकी रकम का बड़ा हिस्सा खुद रख लेता था। यानी कि किसी को 2 लाख का कर्ज दिलवाकर उसमें से 50 हजार से 1 लाख स्वयं रख लेता था। साथ ही कहता था कि वह इस रकम की किश्त का बैंक को स्वयं भुगतान करेगा। लेकिन उसने कोई भुगतान नहीं किया। इस बात की जानकारी तब हुई जब किश्तों का भुगतान न होने पर बैंक कर्मचारी लोन लेने वाले लोगों से कलेक्शन लेने के लिए उनके घर पहुंचे। पीड़ितों ने बताया इसके बाद जब वे लोग उमेश यादव के घर पहुंचे तो वह फरार पाया गया। उधर से बैंक के कर्मचारी उन पर लोन की किश्त का भुगतान करने के लिए दबाव बना रहे है। वहीं अब मामले में 100 से अधिक लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
2 साल में 500 लोगों से 5 करोड़ की ठगी
बताया जा रहा है कि उमेश यादव ने दो साल में कुल 500 लोगों से 5 करोड़ की ठगी की है। वहीं अब उमेश यादव करोड़ों की ठगी कर परिवार सहित फरार हो चुका है। पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर जांच में जुट गई है।