CM नीतीश ने कहा- कोरोना और AES को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Apr, 2022 10:10 AM

government cautious about corona and aes nitish

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अभी कोरोना के मामले काफी कम हैं। फिर से कोरोना का दौर आ सकता है, इसको लेकर सरकार की तरफ से सारी तैयारी है। उन्होंने एईएस को लेकर भी सरकार पूरी तरह से सतर्क है। अभी काफी गर्मी पड़ रही है। गर्मी को लेकर दूसरी बीमारियों...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार कोरोना और एईएस (एक्यूट एंसेफालाइटिस सिंड्रोम) को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार विधानमंडल परिसर में पूर्व सांसद स्व. नवल किशोर राय के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में कोरोना को लेकर पूरा अलटर्नेस है। देशभर में सबसे ज्यादा औसत जांच बिहार में हो रही है। जांच को लेकर लोगों को हमलोग प्रेरित करते रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अभी कोरोना के मामले काफी कम हैं। फिर से कोरोना का दौर आ सकता है, इसको लेकर सरकार की तरफ से सारी तैयारी है। उन्होंने एईएस को लेकर भी सरकार पूरी तरह से सतर्क है। अभी काफी गर्मी पड़ रही है। गर्मी को लेकर दूसरी बीमारियों का भी खतरा है। इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लोगों के इलाज की भी पूरी तैयारी है। उन्होंने बोचहां विधानसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा, 'जनता मालिक है, जिसको चाहे उसको अपना वोट दे। इस पर प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है।'

नीतीश कुमार ने कहा, 'हमलोगों के पुराने साथी नवल किशोर राय के निधन से काफी दुख हुआ है। हमलोगों का उनसे बहुत पुराना संबंध था। जब मैं विधायक था तो जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने मुझे पार्टी की यूथ विंग का अध्यक्ष बनाया था और उस समय मैंने नवल किशोर राय जी को यूथ विंग का महासचिव बनाया था। मेरे साथ कई बार राय को भी सांसद बनने का मौका मिला। उन्होंने अपने इलाके के लिए बहुत अच्छा काम किया। वे सब लोगों के लिए काम करते थे। जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के निधन के बाद हमने प्रति वर्ष होने वाले आयोजन को लेकर एक कमेटी बनाई थी, जिसकी जिम्मेवारी उनको ही दी थी। अभी उनकी उम्र उतनी ज्यादा नहीं थी लेकिन बीमारी के कारण उनका निधन हो गया है। उनके निधन से हमें काफी दुख पहुंचा है। इस दुख की घड़ी में हमलोग उनके परिवार के साथ हैं। स्व. राय जी के बच्चों से भी मेरी बात हुई है।'

मुख्यमंत्री ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पार्टी कार्यालय में भी पूर्व सांसद स्व. राय के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, विधायक पंकज कुमार मिश्रा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उफर् गांधी जी, विधान पार्षद नीरज कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी श्रद्धांजलि दी। स्व. राय के तीनों पुत्र नवीन कुमार, अरविंद कुमार एवं प्रवीण कुमार सहित अन्य परिजन भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!