Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Sep, 2022 02:36 PM

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात को फागू चौहान को पटना के आईजीआईएमएस लाया गया, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उन्हें शुक्रवार को दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया गया। वहीं राज्यपाल फागू चौहान अब होश में है और पहले से उनकी स्थिति में काफी...
पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया गया है। दरअसल, गुरुवार रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया पर उनके स्वास्थ्य को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया गया। वहीं उन्हें दिल्ली एयर एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया है।
फागू चौहान की स्थिति में आया सुधार
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार रात को फागू चौहान को पटना के आईजीआईएमएस लाया गया, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण उन्हें शुक्रवार को दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया गया। वहीं राज्यपाल फागू चौहान अब होश में है और पहले से उनकी स्थिति में काफी सुधार है।
राज्यपाल के कई तरह के हुए हेल्थ चेकअप
आईजीआईएमएस अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने कहा कि राज्यपाल फागू चौहान को गुरुवार रात में आईजीआईएमएस लाया गया, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए दिल्ली भेज दिया गया। साथ ही बताया कि उनके कई तरह की हेल्थ चेकअप की गई। जांच में पाया गया कि राज्यपाल को 'यूरीनल ट्रैक्ट इन्फेक्शन' हो गया है।