Edited By Ramanjot, Updated: 22 Dec, 2025 09:12 AM

बिहार के जहानाबाद जिले में संपत्ति के लालच ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। काको थाना क्षेत्र के मिश्रबीघा गांव में 20 दिसंबर 2025 को दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई
Bihar Crime News: बिहार के जहानाबाद जिले में संपत्ति के लालच ने रिश्तों को तार-तार कर दिया। काको थाना क्षेत्र के मिश्रबीघा गांव में 20 दिसंबर 2025 को दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां पहली पत्नी के बेटों ने अपने पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल पिता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि आरोपी बेटे मौके से फरार हो गए।
मृतक की पहचान राजू कुमार (या राजू यादव) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, राजू कुमार ने दो शादियां की थीं और दोनों पत्नियों से संतानें हैं। पहली पत्नी कांति देवी के बेटे रौशन और रितेश से लंबे समय से संपत्ति बंटवारे को लेकर गहरा विवाद चल रहा था।
घटना उस समय हुई जब राजू कुमार अपने खलिहान में थे। आरोपी बेटे अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचे और पुराने विवाद पर बहस शुरू हो गई। देखते-ही-देखते मामला बिगड़ा और उन्होंने पिता पर चार गोलियां दाग दीं। गोलियां सीने, पेट और पैर में लगीं, जिससे राजू कुमार बुरी तरह घायल हो गए और वहीं ढेर हो गए।
फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं।
सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शरीर में चार गोलियां लगी थीं, जिससे भारी खून बहने और गंभीर चोटों के कारण उन्हें बचाना मुश्किल हो गया। तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी।
घटना की जानकारी मिलते ही काको पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी बेटों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और छापेमारी जारी है। जल्द ही उन्हें पकड़कर मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा।
यह वारदात एक बार फिर संपत्ति विवाद में रिश्तों के खून होने की कड़वी सच्चाई उजागर करती है। गांव में मातम का माहौल है और लोग सदमे में हैं।