गुरु पूर्णिमा पर "यशस्वी भव" का भव्य आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया दीप प्रज्वलन

Edited By Ramanjot, Updated: 11 Jul, 2025 05:41 PM

guru purnima 2025 celebration

पटना में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 'यशश्वी भव' संस्था की ओर से एक भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया।

पटना में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 'यशश्वी भव' संस्था की ओर से एक भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पारंपरिक द्वीप प्रज्वलन से की। इस दौरान मंच पर राज्य और देश के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिन्होंने गुरु की महिमा और समाज में उनके योगदान पर अपने विचार साझा किए।

PunjabKesari
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, "सन्मार्ग पर चलने के लिए गुरु की भूमिका सबसे अहम होती है। वे न केवल ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन को दिशा भी देते हैं।" वहीं, पूर्व सांसद राम कृपाल यादव ने कहा कि "गुरु वही होते हैं जो जीवन के अंधकार को दूर कर उजाला फैलाते हैं।"

PunjabKesari

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि "गुरु का महत्व वैदिक ज्ञान और वेदांत की परंपरा में निहित है, जो जीवन के हर पहलू में दिशा दिखाता है।"

PunjabKesari

डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ाने की बात कही। उन्होंने वर्षा जल संचयन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को भी आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। उनके अनुसार, "एक सच्चा गुरु न केवल आध्यात्मिक मार्गदर्शन करता है बल्कि समाज और प्रकृति के संतुलन को भी समझाता है।"कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं ने मिलकर गुरु की भूमिका को शिक्षा, समाज और पर्यावरण के क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक बताया और इस महोत्सव को यादगार बना दिया।

PunjabKesari

इस अवसर पर सांसद पप्पू यादव, बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ. बिंदा सिंह, वरिष्ठ टीवी पत्रकार अमिताभ ओझा, WJAI के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया स्ट्रेटजिस्ट आनंद कौशल और दूरदर्शन के सीनियर एंकर विवेक चंद्र समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!