Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Dec, 2025 10:54 AM

Bihar Politics: बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस (Congress) की रैली को पूरी तरह फ्लॉप बताते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार मिल रही चुनावी हार की...
Bihar Politics: बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस (Congress) की रैली को पूरी तरह फ्लॉप बताते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार मिल रही चुनावी हार की हताशा में वोट चोरी का अनर्गल आरोप लगा रही है, जो एक तरह से देश के मतदाताओं का अपमान है।
मंगल पांडेय (Mangal Pandey ने बयान जारी के कहा कि कांग्रेस की रैली का मकसद घुसपैठियों और अवैध रूप से भारत मे रह रहे बंगलादेशियों का बचाव करना है। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में यात्रा निकाली थी, लेकिन बिहार के मतदाताओं ने कांग्रेस की मिट्टी पलीद कर दी।
पांडेय ने कहा कि दरअसल कांग्रेस एसआईआर के विरोध के बहाने घुसपैठियों का संरक्षण करना चाहती है। कांग्रेस की मंशा बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के जरिए देश में अराजकता पैदा करना चाहती है। एसआईआर के जरिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण भारत के चुनाव आयोग का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन कांग्रेस चुनाव आयोग और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वोट चोरी का निराधार आरोप लगा कर देश के लोकतंत्र और मतदाताओं का अपमान कर रही है।