Edited By Swati Sharma, Updated: 28 May, 2025 05:02 PM

Madhepura Crime News: बिहार में मधेपुरा जिले के भररही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने होटल संचालक ज्योतिष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क जाम कर...
Madhepura Crime News: बिहार में मधेपुरा जिले के भररही थाना क्षेत्र में अपराधियों ने होटल संचालक ज्योतिष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि चांदनी चौक स्थित एमपी कॉलेज के समीप अपराधियों ने मंगलवार की रात होटल संचालक ज्योतिष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा मधेपुरा- पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा- बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को ज्योतिष कुमार होटल बंद कर रहे थे, तभी चेहरे पर गमछा बांधे बदमाश वहां पर आए और उनको गोली मार दी।