Edited By Harman, Updated: 19 May, 2025 09:11 AM

सरदारगंज चौक स्थित थोक किराना व्यवसायी अभिषेक कुमार की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने धावा बोला और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक कुमार और उसके भाई पिंटू कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान गोली मारकर...
Samastipur Mob lynching: बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो किराना व्यवसायी को गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला।
किराना कारोबारी को मारी गोली, भीड़ ने दोनों आरोपियों को मार डाला
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सरदारगंज चौक स्थित थोक किराना व्यवसायी अभिषेक कुमार की दुकान पर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने धावा बोला और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने अभिषेक कुमार और उसके भाई पिंटू कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उन्हें मार डाला। मृतक अपराधियों की पहचान नहीं की जा सकी है।
सूत्रों ने बताया कि घायल दोनों भाइयों को जिले के दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेजा गया है।